Join Telegram

Super Small Business Idea: कम लागत में शुरू होने वाले इन 5 बिजनेस के जरिए महीने के कमाए 30 से 50 हजार

Super Small Business Idea: भारत में आज के समय ज्यादातर युवा बेरोजगार बैठे हैं. उन्हें खुद ही पता नहीं कि उन्हें जीवन में क्या करना है और कुछ युवा सरकारी नौकरी की तलाश में अपनी जवानी गवा रहे हैं फिर भी वह कौन सी भी परीक्षा पास नहीं कर पा रहे. आज के समय युवाओं के हालात बहुत ही ज्यादा गंभीर है. क्योंकि करियर भी करना है और लाइफ में सेटल भी होना है हर तरफ बस डिप्रेशन ही डिप्रेशन अगर आप लोग भी कुछ उन्हें में से है तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए ही है.

आज हम आप लोगों को Super Small Business Idea के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें करके आप लोग भी घर बैठे ही या घर से ही महीने की कुछ आमदनी शुरू कर सकते हैं. मेरे ख्याल से अगर आप ऐसे ही बैठे पड़े हैं यदि आप दिन भर यदि मोबाइल नहीं देखने में अपना दिन या अपने समय को वित्त कर रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत है क्योंकि समय एक बार हाथ से निकल गया तो वापस कभी नहीं आता.

तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आज हम आप लोगों को जो पांच ऐसे बिजनेस बताने वाले हैं जिन्हें आप कम लागत में ही शुरू कर सकते हैं और महीने का अच्छा खासा रिटर्न या प्रॉफिट कमा सकते हैं तो चलिए बिना देरी करते हुए शुरू करते हैं.

1. चाय की टपरी

हर किसी को डोली चाय वाला तो मालूम ही होगा वह एक चाय बेचने वाला आदमी है, लेकिन कुछ अलग करके आज वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन गया है. अगर आप भी घर में ऐसे ही पड़े हैं तो आप भी आपके आसपास के इलाके में एक चाय की टपरी खोल सकते हैं और कुछ भी आडा टेडा करके ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं. 

जितने ज्यादा ग्राहक आपके पास आएंगे आप उतनी ही ज्यादा कमाई कर पाएंगे. चाय के टपरी के साथ आप दूसरा सामान भी हर रख सकते हैं जैसे बिस्किट, टोस्ट, और भी चाय के साथ खाने वाली अन्य चीज इससे आपकी हर महीने की अच्छी कमाई हो सकती है.

2. स्ट्रीट फूड

अगर आप सोच रहे हैं कि बिना कुछ करें आपको पैसा मिलेगा तो ऐसा सोचना भी मत क्योंकि घर बैठे आपको कोई पैसा लाकर नहीं देने वाला है आपको कुछ ना कुछ करना ही होगा. और एक बात मैंने ऐसा भी देखा है कि लोग ऐसा व्यवसाय करने के लिए अपने आप को शर्मिंदा महसूस करते हैं लेकिन आपको लोगों का काम है आपको बुरा कहना लेकिन आप सही है यह आपको लोगों को दिखाना है.

इसलिए किसी भी व्यवसाय में आपको शर्माना नहीं है, अब बात करते स्ट्रीट फूड की आपके पास जो भी टैलेंट है कुछ बनाने का तो आप उसका भी ठेला लगा सकते हैं. जैसे की सुबह में इडली डोसा, पोहा, मसाला राइस, उपमा यह सिर्फ सुबह में चलेगा शाम में आप लोग अंडा भुर्जी, समोसा, पेटिस, भेलपुरी, चाट आदि को बेच सकते हैं इससे भी अच्छी कमाई होती है.

3. ग्राहक सेवा केंद्र

अगर आप लोगों को लैपटॉप या मोबाइल अच्छे से चलाना आता है तो आप लोग आपके गांव या आसपास के भीड़ भाड़ वाला इलाके में अपना खुद का ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं. अब इसमें आप लोगों को ज्यादा लागत भी नहीं लगती अगर आपके पास एक लैपटॉप एक प्रिंटिंग मशीन और एक छोटा सा जेरॉक्स मशीन है तो भी इससे काम चल जाएगा.

आपको लोगों के सरकारी योजनाओं में आने वाले हर एक दिक्कत को सुलझा देना है जैसे की किसी का आधार कार्ड अपडेट करना, किसी इंसान के राशन कार्ड को अपडेट करना, फॉर्म भर के देना इस तरह के काम आप लोगों को ग्राहक सेवा केंद्र में करने हैं इससे महीने की अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

4. आइसक्रीम पार्लर

अब आप लोग यह मत सोचेगी आपको बहुत बड़ी दुकान शुरू करनी है आइसक्रीम पार्लर की आपने कभी ना कभी रास्ते पर घूमते हुए आइसक्रीम पार्लर की गाड़ी को देखा ही होगा जहां पर आप लोगों को बहुत सारे आइसक्रीम और भी कोई ड्रिंक होती है जो आपको मिल जाती है.

ज्यादातर आइसक्रीम का बिजनेस गर्मियों में होता है लेकिन ऐसा नहीं कि लोग आइसक्रीम को सर्दियों में या फिर बारिश में खाना पसंद नहीं करते आइसक्रीम एक ऐसा फूड है जो कोई भी कभी भी खाना चाहेगा आप आइसक्रीम की एक छोटी सी गाड़ी शुरू कर सकते हैं जहां पर आप लोग मावा कुल्फी, फालूदा, आइसक्रीम जैसी चीजों को बेच सकते हैं.

5. बाइक पंचर की दुकान

सड़क के किनारे चलने वाला यह बिजनेस लोगों को लाखों रुपए तक काम कर दे सकता है. इसमें आप लोगों को ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं होती आपके पास हर एक प्रकार के टायर खोलने की नॉलेज होना चाहिए और एयर कंप्रेसर होना चाहिए जिससे आप गाड़ियों में हवा भर सके.

यह एक बहुत ही बढ़िया और छोटा बिजनेस है जो आप अपने गांव में शुरू कर सकते हैं, आज के समय में बाइक की पंचर निकालने के लिए 50 से ₹80 लेते हैं और इसमें आपका कुछ जाता भी नहीं बस आपको उसकी बाइक की पंचर निकालने होती है. और बस इतना करने से आपको 50 से सिर्फ एक पंचर का मिलता है अगर पंचर ज्यादा हो तो उसमें ₹20 बढ़ते रहते हैं.

अब आप सोच लीजिए अगर आप दिन में 50 गाड़ियों की भी पंचर निकलेंगे और ₹50 पर पंचर के हिसाब से 2500 रुपए एक दिन के मिलेंगे महीने के होते हैं 75000 हजार रुपए. इसमें से 25000 छोड़ दीजिए अन्य चीजों की तो भी आप महीने के 50000 आसान से कमा सकते हैं.

इसलिए कहता हूं, कोई भी काम छोटा नहीं होता इंसान की सोच छोटी होती है आज ही आप इनमें से किसी भी एक बिजनेस को अपने जीवन में ला करके देखिए और रिजल्ट आपको दो से तीन महीने ही में ही देखेंगे. घर बैठे और दूसरों की बुराइयां करने से अच्छा है कि आप लोग ऐसा कुछ शुरू करें जिससे लोग आपकी तारीफ करें.

अगर आप लोगों को इसी तरह के और भी नए-नए बिजनेस आईडियाज के बारे में जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप लोगों को कर लेना है जिससे आप लोगों को हर रोज कुछ नया सीखने को मिले.

Leave a Comment