Village Business Plan : गांव में रहकर इस बिजनेस प्लान से महीने के 50 से 60 हजार आराम से कमा सकते हो आईए जानते हैं कैसे? तो हे दोस्तों कैसे हो आप लोग आपका स्वागत है हमारी इस बिजनेस वाली वेबसाइट पर क्योंकि हम इस वेबसाइट पर आप लोगों के लिए हर दिन नए-नए बिजनेस आईडियाज लेकर आते हैं इससे आप लोगों को आगे बढ़ाने और जीवन में कुछ करने की उम्मीद बढ़ जाती है क्योंकि हम आप लोगों के बड़े होने का इंतजार करते हैं अगर आप बड़े हो जाते हैं हमारी इस वेबसाइट की वजह से तो हमें काफी ज्यादा आनंद होगा. Work From Home Business: घर से ही इन 5 कामों को करके महीने के 40 से ₹50 हजार कमा सकते हैं, जानिए कैसे?
तो अगर आप लोग गांव में स्कूल कॉलेज और डिग्री लेकर बैठ गए हैं लेकिन कोई जॉब नहीं मिल रही जो आपके लिए बहुत ज्यादा कोशिश की लेकिन कुछ भी नहीं हो पा रहा है तो अब आप लोग डिप्रेशन में न जाते हुए आज मैं जो आपको बिजनेस किया आइडिया बता रहा हूं उसे करके आप काम से कम महीने का 50 से ₹60000 दो आसानी से कमा सकते हैं.
तो आईए जानते हैं आज मैं आप लोगों को एक ऐसी बिजनेस आईडियाज बताने वाला हूं जिसे करने में आज भी गांव के जवान लड़के डरते हैं क्योंकि उन्हें इस बिजनेस से शर्म आती है लेकिन दोस्तों कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और गंदे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता आपने यह डायलॉग तो सुना ही होगा.
गांव में पानी पुरी का ठेला
अब दोस्तों गांव में पानी पुरी का ठेला सुनकर भागवत जाइए क्योंकि आपको यकीन नहीं होगा इसमें कितना ज्यादा स्कोप है दोस्तों एक ठेले वाला आदमी शाम के वक्त पानी पुरी का ठेला लगाता है और वह 10:00 बजे तक कम से कम दिन की पांच से ₹8000 कम कर लेकर जाता है तो अगर आप लोगों को कोई स्केल नहीं है आपके पास कोई पैसा नहीं है ज्यादा लागत नहीं है तो आप लोगों के लिए यह बिजनेस एक वरदान है.
आप गांव में या कहीं पर भी एक पानी पुरी का ठेला लगा दीजिए बाकी सब कुछ में आप लोगों को इसका डिटेल दूंगा किस तरह से क्या कैसे कितना आपको मिलेगा सब कुछ मैं आपको बताऊंगा लेकिन सबसे पहले आप कोई ठेला लेना है.
कहां पर खोली ठेला
आप लोगों को हमेशा ऐसी जगह गांव में बाजार के आसपास या फिर जहां लोग भीड़ लगते हैं या फिर स्कूल के सामने ऐसी जगह तलाश लेनी है जहां पर आपको बहुत सारा ग्राहक मिली क्योंकि ग्राहक ही भगवान होता है क्योंकि ग्राहक ही होता है जो आपको पैसे कमाने का मौका देता है अगर वही नहीं होगा तो फिर आपके पास क्या घंटा होगा तो सबसे पहले आपको ऐसी जगह तलाश नहीं है यहां पर भीड़ वाला हो.
इस जगह पर पाटिल खोलने का यह फायदा होता है कि आपको ग्राहक ज्यादा से ज्यादा मिलेंगे जितना ज्यादा कारक आपकी दुकान या ठेले पर आएंगे उतना ही ज्यादा आपको कमाई होगी इसलिए ऐसा जगह चूज करना चाहिए.
कैसे करें शुरू इस बिजनेस को
अब आप लोगों ने अच्छे से जगह तलाश कर ली और एक थैला भी खोल लिया अब मैं आप लोगों को बता देता हूं आप लोगों को किस तरह से इस बिजनेस को शुरू करना है तो दोस्तों पानी पुरी की ठेला लगाने के लिए आप लोगों को पूरी की जरूरत होगी जो आप घर पर ही टाल सकते हैं इसके बाद इसके लिए जो कुछ भी पदार्थ चाहिए होता है वह आप लोग घर में ही तैयार कर लीजिए और जो परेशान होता है वह आपको दुकान से लाना है.
अब इसमें ज्यादा लागत नहीं आएगी क्योंकि इसका सभी का सभी कच्चा मटेरियल आप ही लोग तैयार करने वाले हैं इसमें ज्यादा पैसा लगने वाला नहीं है आपको दुकान से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है मुझे कुछ थोड़ी बहुत चीजों के.
कैसे होंगे इस बिजनेस से कमाई
इस बिजनेस से आप लोगों को बहुत ही ज्यादा तगड़ी कमाई होने वाली है आप लोग देख सकते हैं हर बाहर निकलने वाले या घूमने वाले लोग या स्कूल के बच्चे सभी लोगों को पानी पुरी बहुत ही ज्यादा पसंद होती है हर कोई लड़की पानी पुरी खाना चाहती है अगर आप लोग अच्छा क्वालिटी और क्वांटिटी वाला पानी पुरी उनको खिलाएंगे तो वह आप लोगों के पास बार-बार आएंगे.
अब जितने ज्यादा लोग आपके पास आएंगे आप जितना अच्छा उनको खिलाएंगे उतनी ही ज्यादा इस बिजनेस से आपकी कमाई होगी और हां या आपका बिजनेस सक्सेसफुल हो जाएगा इसलिए सबसे पहले आप लोगों को क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटी बीपी ध्यान देना है.
कितनी होगी कमाई
दोस्तों अभी हम इस बिजनेस से कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं तो चलिए मान लेते हैं आप ₹30 में एक पानी पुरी की प्लेट देते हैं अगर इस तरह से आप दिन के कम से कम 100 से 200 भी प्लेट बेचते हैं तो आप लोगों की कमाई होगी तीन से ₹6000 की तो मान लीजिए आपका दिन की कमाई ₹5000 हुई इस हिसाब से आप लोग महीने के डेढ़ लाख रुपए कमा लेंगे.
और इसमें से आप लोगों का खर्चा ₹50000 पकड़ लीजिए तो इसमें से बच लेते हैं ₹100000 अब मन कर चलो अगर आप गांव में है और आपके 200 पानी पड़ेगी प्लेट नहीं सेल हो पा रही है फिर भी आप लोगों का महीने का 50 से ₹60000 कहीं पर भी नहीं गया है और दोस्तों की आप इस बिजनेस को चलते-चलते अपना घर का काम भी कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आप लोगों को लग रहा होगा कि मैं डिग्री लिया मैंने कॉलेज किया मैंने इतना बड़े-बड़े सपने देखे लेकिन मैं अब पानी पुरी का ठेला कैसे लगाऊं दोस्तों शाहरुख खान ने कहा था कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता यह बात सही है दोस्तों आप लोगों को शर्माना नहीं है बस आप लोगों को पैसे कैसे कमाना है इसके ऊपर ध्यान देना है.
अगर अगर आप लोग सच में इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ही ज्यादा शर्मा रहे हैं तब आप लोगों को अगर आपके पास बहुत ज्यादा पैसा है तो दो आदमी रेंट पर लेने हैं और इस बिजनेस को चलना है अगर आप लोग किसी और से भी इस बिजनेस को चलाएंगे फिर भी आप लोग प्रॉफिट में ही रहने वाले हैं कि यह बहुत ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया है.